Investment जितनी आसान लगती है उतनी है नहीं, अगर आप एक निवेशक रूप में शुरुआत करना चाहते हैं तो यह काफी चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है पर असंभव नहीं है। चाहे आजकल हर कोई investment में दिलचस्पी लेता है पर बिना जानकारी के आप कभी मुनाफा नहीं बना सकते हैं।
जब आप investment की शरुआत करते हैं तो सबसे पहले उन जानकारियों की एक लिस्ट बनाए जो आपको आगे चलकर ज़रूरी होने वाली हैं। आपको आगे होने वाले नुक्सान के खतरों का भी पता होना चाहिए अन्यथा आप लाभ के चक्कर में निवेश की गयी पूंजी में से ही नुक्सान उठा लेंगे।
इसी को लेकर हमने कुछ उपयोगी बातों का संकलन किया है जो आपके निवेश में नुक्सान की सम्भवना को कम करने साथ-साथ मुनाफा भी बना सकते हैं अगर आप कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखेंगे तो आप भविष्य में सफल निवेशक (investor) हो सकते हैं जिनकी चर्चा हम नीचे कर रहे हैं

जानकरी इकट्ठी करें –
निवेश करने से पहले आप जिस कम्पनी के शेयर खरीदने का विचार कर रहे हैं उस के बारे में जानकारी इकट्ठी करें कि वह कम्पनी क्या काम करती है ? बाज़ार में उसकी स्थिति क्या है ? जब आप ऐसी जानकारियां ले लेते हैं अगर आपको लगता है कि इस कम्पनी में आपकी सम्पत्ति में बढ़ौतरी हो सकती है।
किताबें पढ़ें –
किताबों को पढ़ने से आपको शेयर मार्किट के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं क्योंकि जो किताब के लेखक वर्षों का अनुभव होता है। उसको वह अपनी किताब के रूप में सबके साथ साँझा करता है। यह एक निवेश सीखने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।बाजार में काफी प्रसिद्ध निवेशकों की किताबें उपलब्ध है जैसे Rich Dad Poor Dad , The Intelligent Investor आदि अनगिनत हैं जो आपको काफी अच्छी जानकारी प्रदान कर सकती हैं।
वित्तीय योजना बनाएं –
एक सफल निवेशक बनने के लिए आपके पास एक वित्तीय योजना का होना अति आवश्यक होता है। आपको पता होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है ? आपके लक्ष्य में घर खरीदने के लिए पर्याप्त धन हो, बच्चों की शिक्षा या फिर आपातकालीन फंड्स और जब आप रिटायर हो जाएंगे तो तो जीवन -यापन के लिए पर्याप्त धन हो जिससे आप अच्छे से जीवन जी सकें। आप अपनी आर्थिक स्वतंत्रता के लिए भी योजना बना सकते हैं जो आप Investment से कर सकते हैं।
बचत करें –
निवेश शुरू करने पहले आपके पास धन होना अति आवश्यक है इसके लिए आपको बचत करने की ज़रूरत है। इसके लिए आप आटोमेटिक सेविंग का तरीका भी अपना सकते हैं। अगर आप कई नौकरी करते हैं तो जब आपका वेतन आता है उसमे से कुछ हिस्सा सीधा बचत में जाए। आप अपनी कमाई के हिसाब से बजट बना सकते हैं जिससे आप अपने खर्च को नियंत्रित कर सकते हैं। आप यह देख सकते हैं बिना ज़रूरत के पैसा खर्च तो नहीं हो रहा। इस प्रकार बचत करके निवेश कर सकते हैं।
निरंतरता (Consistency )-
Investment में निरंतरता अति आवश्यक होती है ज़रूरी नहीं है आप बड़ी रकम से ही निवेश करें आप थोड़ा -थोड़ा करके भी लगातार करते रहते हैं तो आपकी निवेश पूंजी बढ़ती ही रहेगी। जब आपको लाभांश (Dividends ) प्राप्त होते हैं तो उनको भी वापिस निवेश में देना छाइये जिससे आप की investment में बढ़ौतरी होती रहती है और निरंतरता बानी रहती है।
ज़ोखिमों को समझे –
निवेश में लाभ और हानि साथ-साथ चलते हैं इसलिए आपको शेयर मार्किट में आने से पहले इसमें आने वाली ज़ोखिमों के बारे में भी जानकारी होना ज़रूरी है। निवेश में सिर्फ लाभ ही नहीं बल्कि हानि होने के मौके भी काफी हद्द तक रहते हैं . अगर आप इसको सह नहीं पाते हैं तो investment की दुनिया आपके लिए नहीं है। आपको लाभ के साथ हानि के लिए भी तैयार रहना होगा क्योंकि इसमें आपकी सारी पूंजी भी जा सकती है।
विविधता को समझें –
investment में विविधता बहुत ज़रूरी है क्योंकि आप को अपनी सारी पूंजी एक कम्पनी के शेयरों नहीं लगाना चाहिए बल्कि आपको कई कंपनियों में लगाना चाहिए। अगर आप एक ही कम्पनी में निवेश करते हैं तो इससे आपको नुक्सान होने की संभावना ज़्यादा हो जाती है।ज़्यादा कंपनियों निवेश नुक्सान को कम कर सकता है। आप सिर्फ शेयर में ही निवेश न करें आपको म्यूच्यूअल फण्ड ,बांड्स आदि में भी निवेश करना चाहिए जो आपकी पूंजी संतुलित रहे।
अनुशासित रहें –
अगर आप एक अच्छे निवेशक बनना चाहते हैं तो आपको अनुशासित होना होगा। आपको लम्बी अवधि के निवेश के लिए एक अच्छी योजना तैयार करनी होगी। जब बाजार में उछाल आये तो आपको अति उत्साहित नहीं होना चाहिए जिससे आप कोई गलत निर्णय ले लें। कई बार मार्किट में गिरावट आती है तो आपको घबराहट में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे आपको और ज़्यादा नुक्सान उठाना पड़े। बाजार में उतार- चढाव चलता रहता है।
तथाकथित विशेषज्ञों से बचें –
आजकल निवेश का तरीका पारम्परिक तरीके से भिन्न है। ज़्यादातर काम ऑनलाइन होता है। इसी का फायदा उठाकर कई तथाकथित वित्तीय विशेषज्ञ वित् का ज्ञान दे रहे होते हैं और आपको शेयर और स्टॉक बताते है यहाँ निवेश करो या फलां शेयर ऊपर जाएगा। आपको स्वयं ही रिसर्च करनी चाहिए और ऐसे विशेषज्ञों से बचना चाहिए। अगर आपको कुछ सीखना है तो आपको ऑनलाइन मंच मिल जाएंगे जो सीखने का एक अच्छा तरीका है आप को जो भी देखना हो आप https://www.investopedia.com/ पर देख सकते हैं।
यदि आप investment को नहीं समझते तो निवेश न करें –
अगर आप किसी कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं और आप समझ नहीं पा रहें है कि वह कम्पनी का उत्पाद क्या है या उसकी मार्किट में क्या बिक्री है आदि तो आप उस कम्पनी में निवेश ना करें। क्योंकि यह आपके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। किसी की देखा देखी निवेश में ना आएं और ना ही इसको फैशन की तरह देखना चाहिए। अगर आना है तो इसको गंभीरता से लें।
निष्कर्ष –
नए निवेशक के लिए सही investment या investment की रणनीति चुनना काफी मुश्किल काम हो सकता है क्योंकि इसके बारे में हज़ारों सलाह देने वाले होते हैं। इन सलाहों और सिफारिशों के बावजूद आपको अपना ज्ञान बढ़ाना होगा ताकि आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए समर्थ हो सके और आपको अपने निवेश से अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सके।
Note – यह पोस्ट जानकारी हेतु है। हम किसी को वित्तीय सलाह नहीं देते हैं अगर आपको किसी वित्तीय सलाह की आवश्यकता है तो आप किसी पेशेवर व्यक्ति या संस्था की सेवा ले सकते हैं।